दुमका, मई 4 -- शिकारीपाड़ा। दुमका-रामपुरहाट मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना अन्तर्गत नांगलभांगा गांव के समीप पश्चिम बंगाल के तारापीठ से लौट रही कार व हाइवा के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह घटना रविवार को हुई। बताया जाता है कि कार सवार तारापीठ से पूजा कर वापस दुमका की ओर लौट रहे थे कि तेज रफ्तार में पत्थर लेने जा रही हाईवा सामने से कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर देखते हुए दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। कार सवार घायलों में बिहार के भागलपुर जिला...