दुमका, नवम्बर 25 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा इंटर महाविद्यालय के सामने खड़ी एक बाइक की चोरी हो गई। उक्त मामले में दिगल पहाड़ी के छात्र जियाउल अंसारी ने शिकारीपाड़ा थाना में बाइक चोरी होने की शिकायत की है। छात्र ने मोटरसाइकिल चोरी होने के मामले में सीसीटीवी कैमरा आदि निगरानी व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की। छात्र ने लिखित आवेदन देकर बताया है कि शिकारीपाड़ा कॉलेज में परीक्षा के लिए अपने परिवार के साथ आया था, जिसके बाद कॉलेज के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी कर परीक्षा देने के लिए अंदर गया। परीक्षा देकर जब बाहर निकाला तो कॉलेज के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी नहीं देखा काफी खोजबीन की गई, मगर मोटरसाइकिल का कुछ भी सुराग नहीं मिला। कॉलेज में लगाए गए सीसीटीवी से भी खोजबीन की कोशिश की गई, मगर कोई सुराग नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...