दुमका, जुलाई 5 -- शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा इंटर महाविद्यालय में विज्ञान संकाय विषय मे नामांकन की समस्या सुलझाते हुए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उक्त मामले में महाविद्यालय की प्रधानाचार्या प्रमोदनी सोरेन ने बताया एक माह पूर्व से महाविद्यालय में कला एवं विज्ञान संकाय के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई थी मगर पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा प्रभार पूर्ण रूप से नहीं देने के कारण विज्ञान संकाय में नामांकन के लिए अनुमती कुछ समय के लिए रोक दी गई थी। महाविद्यालय प्रबंधन जैक से संपर्क स्थापित कर काफी मशक्कत के बाद विज्ञान संकाय में अगले दो वर्ष के लिए नामांकन की अनुमति बढ़ाई गई है। सभी छात्र-छात्राओं को सूचना पट के माध्यम से सूचित कर दिया गया है कि महाविद्यालय में कला एवं विज्ञान संकाय में नामांकन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...