बहराइच, अगस्त 14 -- बहराइच। संरक्षित पंक्षी तोता का शिकार व बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। बावजूद शिकारी खुलेआम शहर के चौक-चौराहों पर पिंजरे में कैद कर तोते की बिक्री कर रहे हैं। बुधवार को पीपल तिराहे के पास तोते की बिक्री करते हुए लोगों ने शिकारी को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंचे फ्रेंड्स आफ कतर्नियाघाट के अध्यक्ष बीडी लखमानी ने रेंजर को सूचना दी। तब तक शिकारी मौका पाकर भाग गया। वन विभाग की टीम को उन्होंने सात तोतों को सौंप दिया है। रेंजर मोहम्मद शाकिब ने बताया कि मिट्ठू को पिंजड़े में कैद करना अपराध है। ऐसा करने पर डेढ़ से ढ़ाई साल की सजा हो सकती है, इसलिए तोता पालने का मोह छोड़ दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...