बहराइच, जनवरी 29 -- बहराइच, संवाददाता। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के धर्मापुर वन रेंज की भारत नेपाल सीमा पर जंगल में बनी अस्थाई वन चौकी पर शिकारियों ने आग के हवाले कर दिया है। जिससे वन विभाग समेत सीमा की सुरक्षा को लेकर अलर्ट किया गया है। कोतवाली मुर्तिहा में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेंज के दस नम्बर बीट में भारत- नेपाल सीमा के किनारे जंगल में बनी अस्थाई वन चौकी को अज्ञात लोगों ने शनिवार को आग लगाकर जला दिया था, जिसकी जानकारी होने पर वन विभाग ने थाना कोतवाली मुर्तिहा में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नेपाल सीमा पर कतर्नियाघाट के वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर यह वन चौकी स्थापित की गई है। जहां से वन विभाग की टीम नेप...