लातेहार, अगस्त 20 -- बेतला, प्रतिनिधि । अपनी जान जोखिम में डाल गत 17 अगस्त को भरठुआं बंदूक के साथ पार्क से शिकारियों को दबोचने वाले सभी वनकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।जानकारी पीटीआर नॉर्थ के डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना ने दी।मालूम हो कि वनरक्षी संतोष सिंह के नेतृत्व में पार्क की सुरक्षा गश्त लगा रही 7 सदस्यीय वनकर्मियों की टीम ने अपनी जान की परवाह किए बिना जानवरों का शिकार करने आए शिकारी लोधा मुंडा और लखन परहिया को बड़ी मशक्कत से भरठुआं बंदूक के साथ धर दबोचा था। बाद में उनके निशानदेही पर जंगल से फरार दो अन्य आरोपी सोमा मुंडा और बलराम सिंह ग्राम चुंगरु थाना छिपादोहर को उनके घर से देशी बंदूक और शिकार करने में प्रयुक्त अन्य आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया था।वहीं दबोचने के दौरान शिकारियों की फायरिंग में गश्ती दल में शामिल सभी...