लातेहार, अगस्त 21 -- बेतला प्रतिनिधि । जंगलों में जानवरों का शिकार करने वाले गिरोह के 9 आरोपियों को गिरफ्तार और उनके पास से बरामद 8 देशी भरठुआं बंदूक को जब्त करने में पीटीआर प्रबंधन को लगातार दूसरी बार बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। इसकी जानकारी देते पीटीआर के दोनों डिप्टी डायरेक्टर क्रमशः पीके जेना और कुमार आशीष ने बताया कि गत 18 अगस्त को पार्क में हिरण का शिकार करने आए पकड़े गए चार शिकारियों की निशानदेही पर 18-19 अगस्त को विभाग की खास टीम द्वारा सघन छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान 19 अगस्त की शाम 5:30 बजे बारुद और गंधक बेचते सरफुद्दीन अंसारी को उसके घर ग्राम नावागढ़ लातेहार से रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। बाद में उसकी निशानदेही पर शिकारी गिरोह के सरगना तपेश्वर सिंह ग्राम कुई थाना गारु को 20 अगस्त की अहले सुबह घर से भरठुआं बंदूक और अन्य आप...