लातेहार, अगस्त 20 -- बेतला, प्रतिनिधि। पीटीआर से शिकारियों के सफाया के लिए वन-प्रबंधन सी एंड शूट की नीति अपनाने पर विचार कर रहा है। इसके लिए वन-प्रबंधन वनकर्मियों को आर्म्स मुहैया कराने को लेकर बहुत जल्द प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजेगा। ये बातें पीटीआर नार्थ के डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना सोमवार को बेतला में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने गत 17-18 अगस्त की छापेमारी में चार भरठुआं बंदूक और शिकार के अन्य आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ वन विभाग के हत्थे चढ़े चार शिकारियों का जिक्र करते कहा कि पार्क में बीते 17 अगस्त को सुरक्षा गश्त लगा रहे निहत्थे वनकर्मियों की टीम पर शिकारियों ने जिस कदर दिनदहाड़े फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की असफल कोशिश की है, वन-प्रबंधन को सी एंड शूट की नीति अपनाने के लिए सोचने को विवश कर दिया है। उन्होंने इसके लिए...