लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- बेलरायां रेंज के भिड़ौरी गांव के पास जंगल किनारे अवैध शिकार करने वालों के लगाए हाई टेंशन लाइन करंट वाले तार की चपेट में आकर एक सियार और एक गाय की मौत हो गई। तार की चपेट में आने से एक युवक बाल-बाल बचा। सूचना पाकर पुलिस और वन विभाग के लोग पहुंचे। उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। जंगली जानवरों का अवैध शिकार करने वाले शिकारियों ने भिड़ौरी गांव के पश्चिम जंगल किनारे महाराजनगर गांव की तरफ गई 11हजार केवी की बिजली लाइन से लोहे का एक पतला तार फंसाकर बांस की डंडियों के सहारे सतीश कुमार तथा बंगाली बाबू के खेत तक लगाया था। उनका मकसद इधर निकलने वाले जंगली जानवरों का करंट के जरिए शिकार करना था। रविवार सुबह ट्रैक्टर लेकर अपना खेत जोतने गए सतीश को एक सियार मरा पड़ा मिला। उससे थोड़ा आगे एक गाय मरी मिली। इससे उसे आसपास कि...