बगहा, सितम्बर 21 -- हरनाटाड़, एक संवाददाता। 22 अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र और दीपावली-छठ महापर्व को लेकर वीटीआर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। इसको लेकर 31 अक्टूबर तक अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। जंगल क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है। यूपी-नेपाल व बिहार की सीमा सटे होने व वीटीआर के जंगलों में स्थित मदनपुर देवी स्थान, नरदेवी, जटाशंकर, वाल्मीकि आश्रम, राजगढ़ी, सोफा मंदिर समेत दर्जनों मठ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इस भीड़ का लाभ उठाकर शिकारियों व तस्करों के भी जंगल में घुसने की आशंका जताई गई है। वीटीआर प्रशासन ने इसको गंभीरता से लेते हुए पत्राचार कर वनक्षेत्र अधिकारियों समेत वनरक्षी, वनपाल व वनकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है। वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डाक्टर न...