बुलंदशहर, जून 19 -- पहासू के मुख्य मार्गों पर लगने वाले जाम की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। नगर में यातायात व्यस्था का पूरी तरह चरमराई हुई है। सबसे ज्यादा बुरी हालत अलीगढ़ अड्डे से शिकारपुर रोड की हो रही है। पुलिस चौकी से महज 20 मीटर दूर दिन भर लगने वाले जाम के कारण मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को पांच मिनट के सफर के लिए आधा घन्टे से भी अधिक का समय लग जाता है। इस मार्ग पर कई बार सरकारी वाहन तथा एम्बुलेंस फंस चुकी हैं। कस्बे से तहसील मुख्यालय शिकारपुर जाने के लिए एकमात्र सड़क मार्ग पर दुकानदारों ने सड़क के किनारे बने नाले को पाटकर कब्ज़ा कर रखा है। हालात इतने खराब हैं कि दोपहिया वाहन तथा साइकिल सवार के साथ पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। नगर पंचायत की ओर से कई बार अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर दुकानदारों तथा अतिक्रमण करने वालों को च...