बुलंदशहर, अगस्त 16 -- शिकारपुर। नगर के मां भगवती इंटरनेशनल स्कूल, डी.एस.मेमोरियल ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, हैप्पी ब्लू वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, ओमवती सरस्वती इंटर कॉलेज, रावत पब्लिक इंटर कॉलेज व सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर कन्या इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु वाटिका आदि सहित क्षेत्र के तमाम स्कूलों में शुक्रवार को 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा एवं प्रबंधक अनिल कुमार मित्तल ने ध्वजारोहण किया। मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। छात्र-छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक देश भक्ति नृत्य, देशभक्ति गीत ,अंग्रेजी भाषण ,हिंदी भाषण, आदि से सभी का...