मुरादाबाद, दिसम्बर 16 -- गोवंशीय पशुओं के कटान की सूचना पहुंची पुलिस को मौके पर गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिले। पुलिस ने गोवंशीय पशुओं के अवशेष को कब्जे में लेकर उसे गड्ढा खुदवा कर दफना दिया, जबकि अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। कांस्टेबल राहुल भड़ाना, रितिक राठौर को सूचना मिली कि शिकारपुर रोड पर पहलाद पुत्र कृष्णपाल सिंह यादव के गेहूं के खेत में गोवंशीय पशुओं का कटान किया गया है और अवशेष मौके पर पड़े हुए हैं। मौके पर पहुंचकर खेत की तलाशी ली गई। जिसके बाद दो गोवंशीय पशुओं के अवशेष पाए गए। लिहाजा सभी अवशेष को कब्जे में लेकर उन्हें गड्ढा करके दबा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...