बुलंदशहर, मई 15 -- तहसील क्षेत्र में कालाबाजारी रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा गेहूं की कालाबाजारी रोकने को शिकंजा कसते हुए घरों में बने गोदामों से 12 हजार बोरे गेहूं बरामद किया है। प्रशासन की कार्रवाई से गेहूं की कालाबाजार करने वालों में हड़कंप मच गया है। गेहूं की कीमतों में गत वर्ष हुई बढ़ोतरी को देखते हुए कालाबाजारी करने वाले गेहूं का स्टॉक किया गया है। गेहूं की कालाबाजारी के कारण गेहूं सरकारी क्रय केन्द्रों पर नहीं पहुंच पा रहा। गुरुवार को तहसील क्षेत्र के गांव तैयबपुर में स्थानीय प्रशासन ने गेहूं की जमाखोरी पकड़ी है। गुरुवार को एसडीएम दीपक कुमार पाल के नेतृत्व में की गई छापेमारी में 12 हजार बोरे गेहूं मिले हैं। गांव तैयबपुर निवासी रोहित उर्फ छोटू को नगर की नवीन अनाज मंडी में लाइसेंसधारी बताया जा रहा है। उसने अपने घर के समीप ही ग...