मुजफ्फर नगर, जून 15 -- थाना भौराकलां क्षेत्र के गांव शिकारपुर में एक किसान गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। किसान का शव पड़ोसी किसान के खेत में चारपाई पर पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने हत्या के खुलासे के लिए कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। किसान की पत्नी ने अपने रिश्ते के जेठ पर हत्या का शक जताते हुए थाने पर तहरीर दी है। गांव शिकारपुर निवासी किसान प्रदीप शनिवार रात खेत पर पानी चलाने गया था। रातभर किसान घर वापस नहीं लौटा। रविवार सुबह किसान का शव गढी नौआबाद निवासी किसान सुभाष के खेत पर पड़ा मिला। किसान की गर्दन रेतकर हत्या कर दी गयी थी और उसका चारपाई पर पड़ा मिला। सुबह खेत पर गए ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस व परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही सीओ फुगाना ऋषिका सिंह व थाना...