कटिहार, मई 18 -- सालमारी, एक संवाददाता कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डा शकील अहमद खान ने शनिवार को बलिया बेलौन क्षेत्र के पंचायतों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुने साथ ही महानंदा नदी के शिकारपुर में कटाव रोधक कार्य का स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ जायजा लेते हुए विभाग के अधिकारी एवं संवेदक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा की हर हाल में समय सीमा के अन्दर कटाव रोधक कार्य पूरा करना है। काम में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। स्थानीय लोगों को काम के गुणवत्ता पर नजर रखने की सलाह दी गयी। कहीं से किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। बाढ़ पुर्व तैयारी के लिए भी विभाग को सचेत किये। इस दौरान विभिन्न पंचायतों में लोगों से मिल कर समस्यायों से अवगत हो कर समाधान करने का आश्वासन दिये। शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने विध...