बुलंदशहर, मार्च 2 -- बुलंदशहर। शिकारपुर में दो मार्च से आठ मार्च तक रोजाना चार घंटे बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। एक्सईएन मनीष कुमार मथुरिया ने बताया कि नगरपालिका द्वारा बड़े महादेव मंदिर से राधाकृष्ण स्कूल के आगे पुलिया तक नाले का निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसके चलते शिकारपुर शहर में स्थित पैठ फीडर (फीडर-2) से जुड़े बड़े महादेव के पास स्थित 250 केवीए के ट्रांसफार्मर की बिजली सप्लाई बाधित होगी। सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली प्रभावित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से संयम बनाए रखने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...