दुमका, नवम्बर 17 -- मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के शिकारपुर गाँव में चल रहे कुष्ठ रोग खोज अभियान का सोमवार को जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी ने शिकारपुर गाँव के विभिन्न टोला-मोहल्लों का भ्रमण कर घर-घर जाकर लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की।उन्होंने सर्वे टीम एवं स्वास्थ्य कर्मियों से अभियान की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करें कि हर घर का सर्वेक्षण पूर्ण हो तथा किसी भी संदिग्ध कुष्ठ रोगी की पहचान कर उसे तुरंत जाँच और उपचार से जोड़ा जाए।शिकारपुर के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य टीम को पूरा सहयोग दिया और अभियान को सफल बनाने का विश्वास दिलाय...