फिरोजाबाद, अगस्त 3 -- मां-बेटी के साथ छेड़छाड़ एवं अभद्रता करने वाले शोहदे के खिलाफ परिजनों ने उसके पिता से शिकायत की तो पिता ने बेटे का पक्ष लेते हुए महिला के परिजनों को ही धमका दिया। इसके बाद आरोपी ने घर में घुसकर मां-बेटी से छेड़छाड़ की। आरोपी के पकड़े जाने पर उसके पिता ने पीड़िता को धमकाया। थाना सिरसागंज के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला का कहना है कि उसके मोहल्ले का ही राज उसके एवं उसकी बेटी के साथ राह गुजरते वक्त अश्लील फब्तियां कसता है तथा छेड़छाड करता है। इससे परेशान होकर महिला ने अपने पति से शिकायत की तो पति आरोपी राज के पिता मनोज से शिकायत करने पहुंचा, लेकिन मनोज ने राज की गलती न मानते हुए पीड़िता के पति को ही भगा दिया। आरोप है कि बीते दिनों महिला अपने बच्चों के साथ घर पर थी। पति काम करने के लिए फिरोजाबाद गए थे। रात में आरोपी रा...