पीलीभीत, अक्टूबर 6 -- पूरनपुर/ घुंघचाई। नाली निकासी को लेकर थाने में शिकायत करने गए एक ग्रामीण की पुलिस ने सुनी ही नहीं। उल्टा शिकायतकर्ता को ही हवालात में बंद कर दिया। मामले को लेकर ग्रामीण की पत्नी ने सीओ से मिलकर प्रार्थनापत्र दिया है। महिला ने मामले की जांच कराने और कार्रवाई की मांग की है। थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव गोपालपुर की रहने वाली महिला सरस्वती ने सीओ को दिए प्रार्थनापत्र में कहा है कि गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने पानी निकास को बनी नाली को सीमेंट से पक्की कराकर बंद कर दिया है। इस कारण पानी का निकास न होने से जलभराव की स्थित बन गई है। पानी निकास के लिए जब कहा गया तो उक्त लोग झगडा करने लगे। पति के न होने के कारण वह झगडा से दूर हो गई। उसका देवर जब थाने में शिकायत करने गया तो पुलिस ने उसको ही बंद कर लिया। दूसरे पक्ष से भी ए...