पूर्णिया, दिसम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।चालान में मनमानी का वाहन मालिकों ने आरोप लगाया है। वाहन मालिक शिकायत लेकर डीटीओ कार्यालय आए थे। परन्तु वहां उनकी मुलाकात किसी अधिकारी से नहीं हुई। रानीपतरा के अखिलेश कुमार मेहता ने बताया कि वह हाल में ट्रैक्टर लेकर गुलाबबाग आ रहे थे। बेलौरी मोड़ के समीप परिवहन कार्यालय के कर्मियों ने उन्हें रोका और बताया कि वर्ष 2023 से उनके ट्रैक्टर पर 55 हजार का चालान बकाया है। जबकि इससे पहले इस चालान की किसी भी स्तर से उन्हें सूचना नहीं मिली थी। उसी प्रकार गुलाबबाग के करण कुमार का आरोप था कि वह खाली ट्रैक्टर में बैट्री लगाने जा रहे थे। परिवहन कर्मी ने परमिट के नाम पर जबरन चालान काट दिया। करीब आधा दर्जन वाहन मालिकों ने अंडर लोड को ओवरलोड बताकर चालान काटने का आरोप लगाया। इस बावत पक्ष जानने के लिए डी...