प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 12 -- बनी तेरहमील, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने शिकायती पत्र देकर आरोपित किया है कि तीन अप्रैल 2025 को वह अपनी नाबालिग पुत्री के साथ प्रतापगढ़ से वापस अपने घर आ रही थी। वह किसी काम से पट्टी ब्लॉक पर रुकी हुई थी। जब वह कुछ काम करने लगी गांव के कुछ लोग उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गए। आरोप है कि जब वह शिकायत लेकर अमुवाही चौकी गई तो चौकी इंचार्ज ने उसकी शिकायत नहीं ली और उसे चौकी से भगा दिया और उसकी बेटी का मोबाइल अपने पास रख लिया। महिला ने पट्टी कोतवाली में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...