बक्सर, नवम्बर 1 -- सत्ता संग्राम ----- बक्सर, हिप्र। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में छह को मतदान और 14 नवंबर को मतगणना होगी। उक्त निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में विस चुनाव के सफल संचालन के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी विस क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षकों, पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। चुनाव के दौरान चुनाव से संबंधित शिकायत या फिर अन्य जरूरी सूचना के लिए संबंधित सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक से उनके मोबाइल नंबर या निर्धारित समय सुबह 10 से 11 बजे तक आवासन स्थल पर संपर्क किया जा सकता है। इन सभी नियुक्त प्रेक्षकों का नाम, संपर्क नंबर, ईमेल आईडी व आवासन स्थल इत्यादि का विवरणी है। विधानसभा प्रेक्षक का नाम आवासन स्थल मोबाइल नंबर ईमेल आईडी 199-ब्रह्मपुर प्...