मुंगेर, जुलाई 18 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता ह. खड़गपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-04 की जन वितरण प्रणाली डीलर ललिता देवी के पति रवि कुमार पर उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने, मनमाने ढंग से अनाज वितरण करने और राशन कार्ड रद्द करने की धमकी देने का आरोप लगा है। इस संबंध में उपभोक्ताओं द्वारा की गई शिकायत को अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन ने गंभीरता से लेते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) को जांच के निर्देश दिए। इस निर्देश के आलोक में गुरुवार को मामले की जांच के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) जुली कुमारी संबंधित जन वितरण प्रणाली की दुकान पर पहुंची और मामले की जांच की। आरोप है कि, डीलर के पति रवि कुमार उपभोक्ताओं के साथ रौब झाड़ते हुए बात करते हैं और राशन कार्ड रद्द करने की धमकी देते हैं। इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडि...