चंदौली, दिसम्बर 3 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल में बुधवार को यात्रियों के अनारक्षित टिकटों की जांच पड़ताल की गई। शिकायत मिल रही है कि फर्जी अनारक्षित टिकट का प्रयोग किया जा रहा है। इस क्रम में दर्जनों की संख्या में चलटिकट परीक्षकों ने जनरल टिकट चेक किया। इसमें जंक्शन के अलावा मंडल के सभी स्टेशनों पर टिकट स्कैन कर चेक किया गया। रेलवे बोर्ड को शिकायत मिल रही है कि कई जगहों पर अनारक्षित जनरल टिकट फर्जी तरीके से प्रयोग किया जा रहा है। इस दौरान रेलवे बोर्ड के निर्देश पर भारतीय रेलवे के लगभग मंडलों में अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को सीनियर डीसीएम राजीव रंजन की अगुवाई में पीडीडीयू जंक्शन, गया, सासाराम, डेहरी, रफीगंज, भभुआ आदि स्टेशन पर चलटिकट परीक्षकों ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान रेलवे से जारी जनरल टिकट के लो...