बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- कतरीसराय से 3 साइबर ठग गिरफ्तार, इनमें से दो नाबालिग 5 मोबाइल व ग्राहकों के नंबर लिखे रजिस्टर बरामद राजगीर/कतरीसराय, निज संवाददाता। कतरीसराय थाना क्षेत्र के बरीठ गांव के पास कदहर खंधा से गुरुवार को तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो नाबालिग हैं। दरअसल, इन ठगों के मोबाइल नंबर के खिलाफ शिकायत पोर्टल पर पहले से शिकायत दर्ज है। इन नंबरों को ट्रेस कर पुलिस ठगों तक पहुंची है। साथ में पांच मोबाइल व ग्राहकों के नंबर लिखा एक रजिस्टर मिला है। राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। छापेमारी में शेखपुरा जिला के शोखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पांची गांव निवासी छोटे प्रसाद के पुत्र प्रताप कुमार व दो नाबालिग को गिरफ्तार कि...