बस्ती, जुलाई 1 -- बस्ती। बस्ती रेलवे स्टेशन पर हाई-वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। आरोप है कि शिकायत पुस्तिका मांगने पर ऑन ड्यूटी स्टेशन मॉस्टर पीआर सिंह ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए शिकायतकर्ता को मारने के लिए दौड़ा लिया। उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया, जहां पर उसका मोबाइल जमा कर बैठा लिया गया। सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में आरपीएफ ने उल्टे शिकायतकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले की शिकायत पुरानी बस्ती थाने में हुई है। स्टेशन अधीक्षक नसीम अहमद ने बताया कि शिकायतकर्ता की जो समस्या थी, उसे सुना गया। कंट्रोल रूम में वीडियो बनाने व विवाद के मामले में आरपीएफ को मेमो भेजा गया। मारपीट की कोई घटना नहीं हुई थी। महसो गांव निवासी विवेक कुमार पांडेय ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी बहन का साबरमती एक्सप्रेस में रिजर्वेशन था। रेलवे...