किशनगंज, मार्च 2 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड के छतरगाछ पंचायत में मुखिया अबुल काशिम द्वारा मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान का निर्माण नीची जमीन में कराये जाने की शिकायत पर स्थल जांच के लिए पहुंचे वरीय अधिकारी शशिम शौरभ मणि, प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी ऋषिकेश कुमार ने संयुक्त रूप से निर्माण स्थल पर पहुंचकर स्थल का जांच किया और तत्काल उक्त स्थल पर कराये जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई। दरअसल छतरगाछ स्थित कब्रिस्तान के निकट तकरीबन दो फीट नीची जमीन पर खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा इससे पहले यही कह कर विरोध किया जा रहा था की खेल मैदान का निर्माण नीची जमीन पर की जा रही हैं,जहाँ बरसात शुरू होते ही तकरीबन दो फीट पानी का जमाव हो जाता हैं जिससे बच्चों को यहाँ खेलने का कोई ओचित्व नहीं होता और स...