बदायूं, दिसम्बर 11 -- बिल्सी। घटतोली की शिकायत पर विधिक माप विज्ञान विभाग की टीम ने मुख्य बाजार की कई दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। टीम ने तौल उपकरण, बाट-बटखरों और पैकिंग सामग्री की बारीकी से जांच की। अधिकारी विनीत कुमार पाण्डेय ने बताया कि एसडीएम को कुछ लोगों ने दुकानों पर घटतोली किए जाने की शिकायत सौंपी थी। इसी के आधार पर टीम ने नगर के प्रमुख बाजारों में चेकिंग अभियान चलाया। निरीक्षण के दौरान एक दुकान पर अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। नगर के मोहल्ला संख्या आठ निवासी प्रशांत जैन ने मिठाई खरीदते समय खाली डिब्बे का वजन जोड़कर अधिक वसूली करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा था। इसी शिकायत के बाद विभाग की टीम ने बुधवार पहुंचकर जांच की। इस दौरा...