शाहजहांपुर, दिसम्बर 9 -- अल्हागंज। शाहजहांपुर डिपो की फर्रुखाबाद मार्ग पर संचालित अनुबंधित बस UP81BT6822 पर तैनात संविदा परिचालक सोहित कुमार को निर्धारित किराया लेने के बावजूद टिकट न देना और यात्री से अभद्रता करना भारी पड़ गया। जागरूक यात्री की शिकायत पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए परिचालक को एक सप्ताह के लिए ड्यूटी से विरक्त कर दिया और भविष्य में ऐसी घटना दोबारा होने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी जारी की है। मामला 28 नवंबर 2025 की दोपहर का है, जब एक यात्री जलालाबाद से अल्हागंज की ओर आ रहा था। आरोप है कि बस में तैनात संविदा परिचालक सोहित कुमार ने यात्री से निर्धारित किराया तो वसूल लिया, लेकिन किराया रसीद जारी नहीं की। यात्री द्वारा कई बार टिकट मांगे जाने पर संविदा परिचालक ने मजबूर होकर टिकट दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...