अयोध्या, अगस्त 30 -- अयोध्या संवाददाता। रामनगरी में मानवता और रिश्ते को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है। नगर कोतवाली के देवकाली इलाके में अपनी मौसी के साथ रहने वाली हाईस्कूल की एक छात्रा ने सगे रिश्तेदारों पर उसका सौदा 25 लाख में राजस्थान में रहने वाले एक तांत्रिक से किये जाने का आरोप लगाया है। साथ ही नवरात्रि बाद एक युवक से जबरिया बाल विवाह कराने की साजिश का आरोप मढ़ा है। मामले की शिकायत पर चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से किशोरी को रेस्क्यू किया गया है और मेडिकल परीक्षण के बाद बाल कल्याण समिति ने उसको संरक्षण गृह भेजवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...