शाहजहांपुर, मई 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को हुई सम्भव जनसुनवाई में नगरायुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्रा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और उसका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आने वाली समस्याओं का समाधान ही हमारी प्राथमिकता है। अधिकारी व कर्मचारी इस प्रक्रिया में मिशाल बनें और हर शिकायत पर नियमित फीडबैक लेते रहें। जनसुनवाई में साफ-सफाई, अवैध अतिक्रमण, पथ प्रकाश व्यवस्था और हाउस टैक्स से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। नगरायुक्त ने संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त एस.के. सिंह, सहायक नगरायुक्त, अधिशासी अभियंता समेत नगर निगम के कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...