लखनऊ, फरवरी 1 -- बालागंज स्थित स्टार अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग के अफसर मेहरबान हैं। संचालन पर रोक के बावजूद मरीज भर्ती होने की शिकायत पर भी सीएमओ कार्यालय के अफसर अस्पताल का निरीक्षण करने तक नहीं गए। अस्पताल संचालक को फोन करके मामले की जानकारी जुटाई। संचालक ने अस्पताल बंद होने का दावा किया तो उसकी बात पर अफसरों ने संतुष्टि जता दी, जबकि शिकायतकर्ता ने अफसरों को अस्पताल खुले व मरीज भर्ती होने का प्रमाण भी दिया। अफसर बिना पंजीकरण कर चल रहे अस्पताल का नवीनीकरण करने की तैयारी में हैं। नर्सिंग होम के नोडल अधिकारी डॉ. एपी सिंह व डिप्टी सीएमओ डॉ. केडी मिश्रा की टीम ने 15 नवंबर को बालागंज के स्टार हॉस्पिटल के अलावा द यूनिक, बालागंज अस्पताल, मेडलाइफ व ऑक्सीजन अस्पताल में छापा मारा था। स्टार अस्पताल में फुल टाइम डॉक्टर नहीं थे। बॉयो मेडिकल वेस्ट का...