गोरखपुर, नवम्बर 24 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद कैंपियरगंज क्षेत्र के मझौना गांव में हुए लूट और उसके बाद हमले की घटना से गांव में दहशत का माहौल है। गांव के राघवेन्द्र मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 16 नवंबर की दोपहर लगभग एक बजे वे पशु के लिए चोकर खरीदने बाइक से नेतवर बाजार जा रहे थे। इसी दौरान मझौना ट्यूबवेल के आगे गांव के ही शुभम मिश्रा और सत्यम मिश्रा सड़क के बीच खड़े थे। दोनों ने उनकी बाइक रोक ली और जबरदस्ती पैसा मांगने लगे। विरोध करने पर दोनों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जेब से 1500 रुपये निकाल लिए। जाते-जाते धमकी भी दी कि अगर थाने गए तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। पीड़ित ने घटना की सूचना उसी दिन थाने को दी थी। इसके तहत जनसुनवाई क्रमांक 1466 की पर्ची भी जारी हुई। आरोप है कि शिकायत किए जाने से नाराज होकर दोनों...