मऊ, जुलाई 24 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के कुतुबपुर धनेवा में लगातार मिल रहे शिकायत के बाद कोटे की दुकान का बुधवार को एसडीएम राजेश अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने चेताया कि यदि राशन वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बरती गई तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सरकार के मंशा के अनुरूप पात्र गृहस्थी के राशन को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। बता दें कि लंबे समय से ई-पास मशीन से छेड़छाड़ कर राशन वितरण में अनियमितता बरतने, पात्र गृहस्ती के कार्ड धारकों को सुचारू रूप से पात्र गृहस्थी का राशन देने में घटतौली आदि से संबंधित शिकायतें मिल रही थी। एसडीएम राजेश अग्रवाल उपरोक्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कोटे की दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, राशन की उपलब्धता, ई पास मशीन की जांच सहित...