बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- निर्माणाधीन कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के छात्रावास की बीम में मानक के अनुरूप सरिया न डालने की शिकायत पर डीएम ने तत्काल अधिशासी अभियंता, एसडीओ को मौके पर जांच की लिए भेजा। सोमवार को गांव रोरा की निर्माणाधीन कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के छात्रावास की बीम में 12 एमएम के स्थान पर 8 एमएम की सरिया डाले जाने से भड़के ग्रामीणों ने मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ज्ञानेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में डीएम से शिकायत की। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने तत्काल आरआईएस विभाग के अधिशासी अभियंता विनीत चौधरी, एसडीओ योगराज गौतम को जांच के लिए मौके पर भेजा। अधिशासी अभियंता विनीत चौधरी ने बताया कि बीम के लिए जाल बांधने का कार्य शुरू किया जा रहा है। मानक के अनुरूप कार्य न करने पर जेई से स्पष्टीकरण मांगकर तथा ठेकेदार के विरुद्ध का...