श्रावस्ती, जुलाई 25 -- श्रावस्ती। सीएम हेल्पलाइन की ओर से जारी रैंकिग में माह जून में आईजीआरएस व सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायत निस्तारण में श्रावस्ती प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। श्रावस्ती ने सबसे कम असंतुष्ट फीडबैक पाने वाले टॉप टेन जनपदो में जगह बनाई। एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि जनसुनवाई समाधान प्रणाली पर आमजन की ओर से दिये जा रहे फीडबैक के सापेक्ष उच्चाधिकारियों की ओर से नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से फीडबैक लिया गया। सीएम कार्यालय से जारी रैकिंग में माह जून में आईजीआरएस व सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायत निस्तारण में प्रदेश में श्रावस्ती को सबसे कम असंतुष्ट फीडबैक मिला है। जिसके तहत कम असंतुष्ट फीडबैक पाने वालों में श्रावस्ती आठवें स्थान पर रहा। जबकि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रा...