कानपुर, अक्टूबर 9 -- कानपुर। प्रशासन की लाख कवायद के बावजूद इस बार भी आईजीआरएस रैंकिंग सुधरने की बजाए और खराब हो गई। सितंबर में 75 जिलों में कानपुर की 73वीं रैंक आई है। इससे पहले इसकी रैंकिंग 70वीं थी। फीडबैक में कानपुर की स्थिति सबसे खराब रही है। आधे से ज्यादा फीडबैक असंतोषजनक रहे। शहरवासी शिकायत निस्तारण से संतुष्ट नहीं नजर आए। आईजीआरएस की रैंकिंग में कानपुर को 140 में 110 अंक मिले। 78.57 प्रतिशत अंक मिले। पिछले महीने से अंक और प्रतिशत में बढोत्तरी हुई लेकिन रैंकिंग काफी गिर गई। महीने के आखिरी में 181 डिफॉल्टर रहे। फीडबैक में कुल 10287 शिकायतों का फीडबैक लिया गया। इसमें से 5135 असंतोषजनक और 5152 संतोषजनक रहे। फीडबैक में सिर्फ 12 नंबर ही शहर को मिले। सीएम कार्यालय के संदर्भ में सिर्फ 07 नंबर ही मिल सके है। सीएम कार्यालय से लिए गए फीडबैक ...