संतकबीरनगर, मई 8 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। आईजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री संदर्भ, आयुक्त संदर्भ के अलावा तहसील दिवस सहित विभिन्न पटलों पर आई शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी आलोक कुमार ने किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर अवश्य निस्तारित कर दें। जिससे कोई भी संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न जाए। संदर्भों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। सभी अधिकारीगण नियमित तौर पर पोर्टल पर संदर्भों को प्राप्त होते ही निस्तारित करने की दिशा में कार्रवाई प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में प्राप्त जो भी प्रार्थना पत्र आते हैं उसे अधिकारीगण आवश्यकतानुसार सं...