बलरामपुर, मई 24 -- बलरामपुर, संवाददाता। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने में अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं। शनिवार को पोर्स्टल पर प्राप्त शिकायतों के मूल्यांकन रिपोर्ट की समीक्षा डीएम पवन अग्रवाल ने की। लापरवाही मिलने पर जिलाधिकारी 15 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने अधिकारियों से तीन दिन के भीतर नोटिस का जबाब मांगा है। डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण का निरीक्षण नियमित किया जा रहा है। शनिवार को मूल्यांकन रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान पाया गया कि अधिशासी अभियंता विद्युत, एसडीएम तुलसीपुर, एसडीएम उतरौला, तहसीलदार तुलसीपुर, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड तीन, ईओ नपाप बलरामपुर, ईओ नपाप गैसड़ी, प्रभारी चिकित्साधिकारी उतरौला, एसडीएम बलरामपुर, बाल विकास परिय...