श्रावस्ती, अगस्त 12 -- श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में प्राचार्य डायट इकौना, बांट माप निरीक्षक व अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-6 अनुपस्थित रहे। डीएम ने तीनों अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने व कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया लोगों की शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता में लेकर करें। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बैठक में सीडीओ शाहिद अहमद, सीएमओ डा एके सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...