गाजीपुर, अगस्त 7 -- जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील सभागार में एसडीएम रवीश गुप्ता ने आइजीआरएस पर आई शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। जिसमें शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही व शिकायत में विलंब से लगाई गई आख्या दिए जाने पर तहसील के लेखपाल मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया। वहीं राजस्व निरीक्षक महेंद्र कुमार से स्पष्टीकरण मांगा। उपजिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी समीक्षा बैठक में आईजीआरएस के शिकायत के संदर्भ में गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के लिए बार-बार आदेश के बाद भी कार्यों में लापरवाही की जा रही थी। इसी कार्य के लिए तहसील में कार्यशाला आयोजित कर बताया गया था कि आईजीआरएस शिकायत में लापरवाही किए जाने पर किसी को बक्सा नहीं जाएगा। उप जिलाधिकारी के इस कार्रवाइ की चर्चा होती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...