श्रावस्ती, फरवरी 24 -- श्रावस्ती। संवाददाता सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम व एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने लोगों की शिकायत सुन निस्तारण का निर्देश दिया। इस दौरान कुल 50 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से महज तीन का निस्तारण हो सका। गिलौला थाने में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने लोगों की शिकायतें सुनी। इस दौरान यहां राजस्व विभाग से संबंधित सात शिकायतें मिलीं। डीएम ने संबंधित को सभी शिकायतों का निस्तारण करने को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थाना दिवस में आने वाले फरियादियों के साथ नम्र व्यवहार किया जाए और उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किया जाए। समाधान दिवस में प्राप्त भूमि विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाए तथा राजस्व और पुलिस की ओर से बिना किसी पक्षपात के शिकायतों निस्तारण करें।...