बस्ती, जुलाई 8 -- बस्ती, निज संवाददाता। शिकायत निस्तारण मामले में बस्ती जनपद के भानपुर और रूधौली तहसील को पहला स्थान मिला है। दोनों तहसील को शत-प्रतिशत अंक मिला है। भानपुर तहसील को जून माह में 127 शिकायतें मिली थीं। शिकायतों को मार्किंग में कुल चार दिन लगे। पिछले छह माह के दौरान औसतन 292 शिकायतें आती थीं। इसकी संख्या में कमी आई। इन सुधारों के आधार पर भानपुर और रूधौली तहसील को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। वहीं बस्ती सदर को 135 और हरैया तहसील को 201 रैंक मिली है. इस बाबत डीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि पूरे प्रदेश में बस्ती जिले की दो तहसीलों को अव्वल आना फक्र की बात है, हमारे कर्मचारियों की निष्ठा, लगन और टीम भावना से पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान मिला है. वहीं दूसरी ओर आईजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायत निस्तारण में जिले को पूरे प्रदेश की रैंकिंग ...