लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 9 -- आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण को लेकर हर महीने रैंकिंग जारी की जाती है। नवम्बर महीने की जारी रैंकिंग में खीरी जिला प्रदेश में 14 वें स्थान पर आया है। वहीं शाहजहांपुर और पीलीभीत जिला संयुक्त रूप से नम्बर एक पर रहे हैं। अक्तूबर महीने में जिला 17वें स्थान पर रहा था। नवम्बर में तीन पायदान की छलांग लगाई है। हालांकि जो शिकायतें निस्तारित की गई हैं उनमें 26प्रतिशत लोगों ने असंतुष्ट फीडबैक दिया है। शिकायत निस्तारण प्रणाली आईजीआरस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण के साथ ही शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जाता है। नवम्बर महीने में जिले में कुल 7393 शिकायते दर्ज की गई हैं। शिकायतों के निस्तारण का समय भी निर्धारित है। शिकायतों के निस्तारण के साथ ही शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जाता है। फीडबैक में 73.26 प्रतिशत शिक...