बिजनौर, नवम्बर 2 -- प्रधान अध्यापिका से फोन पर कार्यालय के लिपिक ने सचिव और अधिकारियों के नाम पर अवैध रूप से धनराशि की मांग की गई है। प्रधानाध्यापिका ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बिजनौर को एक शिकायती पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की। प्राथमिक विद्यालय करौली नजीबाबाद की प्रधान अध्यापिका तबस्सुम परवीन ने बीएसए को दिये एक पत्र में कहा है कि सचिव बेसिक शिक्षा उ0 प्र0 शासन में उनके खिलाफ की गई शिकायत को समाप्त कराने के नाम पर अवैध धनराशि की मांग की गई है। पत्र में कहा कि प्रधान लिपिक आलोक वर्मा के नाम से उन्हें मोबाईल नं 9639456911 से फोन किया गया। जिसमें सचिव बेसिक शिक्षा को मिली शिकायत के नाम पर सेवा समाप्ति की धमकी तथा निलम्बन आदि कार्यवाही कराने तथा कार्यवाही से बचने के लिये 35 हजार रूपये देकर शिकायत को समाप्त कराने की बात कही गयी। अखिल भार...