सीतापुर, जनवरी 22 -- सीतापुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता को शिकायत के निस्तारण से अवश्य अवगत कराया जाये। संबंधित अधिकारी भी मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण सुनिश्चित करें और निस्तारण के साथ स्पॉट मेमो एवं कार्य के पूर्व और कार्य के पश्चात की फोटोग्राफ अवश्य संलग्न करें। साथ ही निरीक्षणकर्ता अधिकारी स्थलीय निरीक्षण का फोटोग्राफ भी संलग्न करें। उन्होंने कहा कि शिकायत निस्तारण के लिए दी गयी आख्या स्पष्ट हो और टाइप करके अपलोड की जाये। आख्या अंकित करने वाले अधिकारी का नाम, पदनाम व मोहर भी स्पष्ट रूप से अंकित की जाये। उन्होंने जनपदस्तरीय अधिकारियों, एसडीएम, बीडीओ द्वारा ...