देवघर, सितम्बर 28 -- देवघर, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र सहित अन्य दिनों में भी शहरी इलाका विद्युत स्ट्रीट लाइट के प्रकाश से जगमग करता रहे, इसे लेकर नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा के निर्देशानुसार देवघर नगर निगम प्रकाश शाखा के कर्मी दो पालियों में कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही मिलने वाले शिकायतों का निस्तारण कर रहे हैं। निगम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार देवघर नगर निगम द्वारा सितंबर माह में अब तक कुल 106 स्ट्रीट लाइटों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से 76 शिकायतों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया जा चुका है, जबकि 30 शिकायतें अभी लंबित है। जानकारी के अनुसार प्राप्त शिकायतों में अधिकांश का समाधान शीघ्र ही किया गया है, जिससे आमजन को काफी राहत मिली है। वहीं शेष लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने की दिशा में कार्य किया जा रह...