समस्तीपुर, सितम्बर 17 -- समस्तीपुर। बिहार विधानसभा निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिये विभिन्न कोषांगों की समीक्षात्मक बैठक डीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता डीएम रोशन कुशवाहा ने की। बैठक में इवीएम, वीवीपैट कोषांग, शिकायत निवारण, वोटर हेल्पलाइन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, निर्वाचक नामावली, वीडियोग्राफी निर्वाचन कोषांग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुये डीएम ने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट के संदर्भ में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए एसओपी का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करें। ताकि निर्धारित समय अवधि में आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित हो सके एवं निर्वाचन कार्य प्रारंभ होने पर उनकी कमिश्निंग एवं रेंडमाइजेशन में किसी प्रकार की समस्या ना हो। डीएम ने संबंधित नोडल पदाधिकारियों को निर्द...