जमुई, मई 15 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने जिले में होमगार्ड की बहाली को लेकर समाहरणालय परिसर अवस्थित सभा कक्ष में समीक्षा बैठक की। इस बैठक में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में चयन प्रक्रिया के लिए जिला खेल पदाधिकारी तथा डीएसपी द्वारा मैदान का समतलीकरण, बैरिकेडिंग और ट्रैक के मानकीकरण के लिए एक समिति का गठन भी किया गया हैं, के बारे में जिलाधिकारी महोदया को बताया l वही भीषण गर्मी को देखते हुए को जिलाधिकारी महोदय ने नास्ते और पानी कि व्यवस्था करने का निदेश नजारत उप समाहर्ता को दिया गया l जिलाधिकारी महोदया ने विभिन्न अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और बहाली प्रक्रिया की निगरानी के लिए अपर समाहर्ता को जिम्मेदारी सौंपी l शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन के लिए मैदान ...